¡Sorpréndeme!

अब फौज की नौकरी, सिर्फ 4 साल के लिए ! सेनाओं में हर साल कितनी भर्ती ?

2022-06-14 598 Dailymotion

अब हम सेना की भर्ती प्रक्रिया के नियमों में हुए बदलाव की बात करेंगे... हमेशा से भारतीय सेना में काम करना ग्रामीण युवाओं को एक बहुत बड़ा सपना हुआ करता था.. और उसकी वजह थी.. सेना का सम्मान, नौकरी की गारंटी, रिटायरमेंट के बाद पेंशन और भी कई तरह से फायदे.. यही वजह है कि सेना की नौकरी युवाओं की हॉट फेवरिट रहती थी... लेकिन भर्ती नियमों में हुए बदलाव के बाद क्या अभी भी युवाओं में सेना में नौकरी करने का जज्बा रहेगा ? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि सेना में अब जवानों की नौकरी सिर्फ 4 साल की रह गई है.. जी हां सिर्फ 4 साल की... ये योजना क्या है.. इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे... और मास्टर स्ट्रोक में इस नई भर्ती प्रक्रिया का पूरा विश्लेषण करेंगे...