¡Sorpréndeme!

अब बदल जाएंगे सेना में भर्ती के नियम, क्या है Agneepath Scheme जिससे सेना में मिलेगा 4 साल की नौकरी

2022-06-14 2,565 Dailymotion

अब तक सेना में जो भर्तियां होती थीं...वो एक लंबे समय के लिए होती थीं...लेकिन अब सिक्योरिटी फोर्स (Security Force) के खर्च और एज प्रोफाइल (Edge Profile) को कम करने की दिशा में सरकार ने अग्निपथ एंट्री स्‍कीम (Agneepath Entry Scheme) की शुरुआत की है..इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर (Agniveer) कहा जाएगा... ये स्कीम क्या है? इसके तहत सेना में कैसे भर्ती किया जाएगा| चलिए समझते हैं|