Khandwa. अब तक आपने जेल (jail) और कैदियों (prisoner) से जुड़े कई किस्से सुने और देखे होंगे... लेकिन खंडवा (khandwa) जेल का यह मामला आपके जहन में जरुर रह जाएगा....यहां की जेल में सजा (punishment) काट रहे एक कैदी ने चप्पल (slippers) में मोबाइल फोन (mobile phone) रखकर ले जाने की कोशिश की है...कैदी से मुलाकात करने आए शख्स उसे एक थैला देता है, इस थैले में कुछ सामान के साथ दो चप्पल भी रखी होती है...जब महिला प्रहरी (female watchdog) सभी कैदियों की जांच कर रही थी..इस दौरान उन्होंने कैदी चेतन की थैली देखी जिसमें दो चप्पलें थी...इनमें एक चप्पल हल्की तो दूसरी भारी थी...शक होने पर जब भारी चप्पल को काटकर देखा तो उसमें मोबाइल फोन निकला...यह देख स्टॉफ ( staff) की आंखें खुली रह गई...पकड़ा गया कैदी दुष्कर्म (rape) मामले में सजा काट रहा है...