Bijnor में शार्ट सर्किट से ब्रश फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका
2022-06-13 126 Dailymotion
बिजनौर के कोटरा इलाके में शार्ट सर्किट की वजह से ब्रश बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की पूरा सामान जलकर खाक हो गया. जलने वाले सामान में अधबने ब्रश भी शामिल थे. आग के कारण फैक्ट्री मालिक को लाखों का नुकसान होने की आशंका है.