¡Sorpréndeme!

Sagar: लंबा सफर तय कर बहन की जलती चिता पर कूदा भाई, हुई दर्दनाक मौत

2022-06-13 2 Dailymotion

Sagar. यहां के मझगुवां में एक युवक (Young man) अपनी चचेरी बहन (cousin) की जलती चिता (pyre) में कूद गया...आग (fire) में बुरी तरह झुलसने (scorched) से युवक की हॉस्पिटल (hospital) ले जाते वक्त मौत (death) हो गई... युवक की बहन की कुएं (well) में गिरने से मौत हो गई थी....बहन की मौत की खबर मिलते ही चचेरा भाई 430 किलोमीटर का सफर (Travel) कर घर लौटा...इसके बाद श्मशान घाट (Cremation Ghat) जाकर जलती चिता पर लेट गया....पुलिस के मुताबिक पीएम के बाद परिजन (Family Members) मृतक बहन ज्योति का अंतिम संस्कार घर लौट आए... अगले दिन गांव के लोगों ने बताया कि ज्योति की चिता के पास उसका भाई आग में झुलसा पड़ा है...बहन की मौत के 36 घंटे बाद परिजनों ने बहन की चिता के पास ही भाई का भी अंतिम संस्कार (Funeral) कर दिया...