नेशनल हेराल्ड केस में इस वक्त कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी दफ्तर में पूछताछ की जा रही है. इसको लेकर सियासी घमासान भी तेज हो गया है. एक तरफ जहां कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उतरकर मार्च किया तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने जोरदार निशाना साधा है. सड़क पर मार्च की पुलिस की तरफ से इजाजत नहीं मिलने के चलते पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस यूथ प्रसिडेंट श्रीनिवास समेत कई बड़े नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया गया.