¡Sorpréndeme!

बम के गोलों की तरह हुए धमाके, फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल ख़ाक

2022-06-13 264 Dailymotion

जबलपुर, 12 जून; इंडस्ट्रियल एरिया अधारताल रिछाई इलाका बम के गोलों की तरह हुए धमाके से दहल गया। यहाँ स्थित एक ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई थी। रात के वक्त लगी आग इतनी भयानक थी, तो उसे कंट्रोल करने फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियाँ पहुंची। किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया। पुलिस प्रशासन यहाँ आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है।