Ujjain. प्री मानसून (Pre monsoon) की बारिश उज्जैनवासियों (Ujjainites) के लिए आफत बनकर सामने आई...यहां लगातार दूसरे दिन शहर बारिश (rain) से तर हो गया...तेज बारिश ने कई इलाकों (locality) को अपने आगोश में ले लिया और शहर के कई इलाकों में पानी (water) भरा गया...झमाझम बारिश से महाकाल मंदिर (Mahakal temple) में भी पानी भरा गया...महाकाल मंदिर के नंदी हाल और गर्भगृह तक पानी पहुंच गया...इसके बाद मंदिर समिति के कर्मचारियों (staff) ने मंदिर से पानी निकाला...