¡Sorpréndeme!

Bhopal:पार्षद प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस में बनी सहमति, जल्द हो सकती है घोषणा

2022-06-13 1 Dailymotion

Bhopal. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) के निवास पर कांग्रेस (Congress) की बैठक (meeting) बुलाई गई...बैठक में भोपाल (Bhopal) नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation elections) में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों (councillor candidates) के नामों पर चर्चा हुई... इन नामों पर बैठक में मौजूद सभी नेताओं (leaders) ने सहमति (consent) जताई....उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस जल्द ही पार्षद प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर (seal) लगा सकती है...बैठक में पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी, कांग्रेस विधायक आरिफ अकील, पी सी शर्मा, आरिफ मसूद समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे....