¡Sorpréndeme!

President Election के लिए विपक्षी पार्टियों से भी बात करेगी BJP, JP Nadda और Rajnath Singh को सौंपा गया जिम्मा

2022-06-12 3,228 Dailymotion

#presidentialelection #bjp #congress
18 जुलाई को होने वाले President Election को लेकर के विपक्ष एकजुट होने लगा है। इस बीच, BJP ने भी President Election के लिए तैयारी तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि BJP राष्ट्रपति पद के उपयुक्त उम्मीदवार के चयन के लिए एनडीए के साथियों से बात करेगी। इसके अलावा BJP ने यूपीए समर्थित पार्टियों और निर्दलीयों से भी बात करेगी। जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को इसका जिम्मा सौंपा गया हैं।