¡Sorpréndeme!

दंगे में पत्थर चलाने का हिसाब घर पर बुल्डोजर चलाकर लिया गया: Bulldozer Action On Javed Pump

2022-06-12 197 Dailymotion

प्रयागराज में हिंसा (Prayagraj Violence) के मामले योगी सरकार (Yogi Government) की सख्त कार्रवाई देखने को मिली है. मामले के मुख्य आरोपी जावेद पंप (Javed Pump) के घर को बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) शुरू हो गई है. इस मौके पर भारी पुलिस बल (Police Force) मौजूद है. जावेद पंप (Javed Pump) का आलीशान बंगला है और कुछ ही देर में इस बंगले को बुलडोजर ध्स्त कर देगा. गौर करने वाली बात ये है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए बहुत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है. इससे पहले जावेद के घर पर नोटिस (Notice) चिपका दिया गया था और आज सुबह 11 बजे बुलडोजर कार्रवाई की सूचना दे दी गई थी. इसके साथ ही साफ हो गया है कि यूपी में हिंसा (Violence In UP) मामलों पर योगी सरकार (Yogi Government) चुप नहीं बैठने वाली है.