¡Sorpréndeme!

UP हिंसा के मामले में अब तक 306 लोगों की हुई गिरफ्तारी , सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां प्रयागराज में

2022-06-12 72 Dailymotion

UP हिंसा के मामले में अब तक 306 लोगों की हुई गिरफ्तारी , सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां प्रयागराज में. बता दें कि 10 जून को हुई हिंसा के मामलों में योगी सरकार की लगातार कार्रवाई जारी है. एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक अब तक 13 एफआईआर दर्ज कराए गए हैं, जिसके तहत 306  उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सबसे अधिक 3 एफआईआर और 91 गिरफ्तारी प्रयागराज से हुई है. वहीं, सहारनपुर में 3 एफआईआर और 71 गिरफ्तारियां अब तक हो चुकी हैं.