¡Sorpréndeme!

कुछ ही देर में मलबे का ढेर बन जायेगा Javed पंप का घर, बुलडोजर की दहाड़ हुई तेज

2022-06-12 185 Dailymotion

अब से कुछ ही देर में प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड Javed पंप का घर मलबे के ढेर में बदल जायेगा, प्रशासन द्वारा बड़ा एस्कवेटर बुलडोजर बुलवा कर जल्द से जल्द घर को ढेर करने की कार्रवाई हो रही है. पूरी कार्रवाई खत्म होने तक इलाके को छावनी में बदल दिया गया है.