नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की. इससे गुस्साई बीजेपी ने उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया. मुस्लिम देशों ने नूपुर शर्मा के मुद्दे को इंटरनेशनल इश्यू बना दिया. इसके बाद भारत में विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हुआ. लोगों ने नूपुर शर्मा पर कार्रवाई और सजा की मांग शुरू की. कहीं नूपुर शर्मा को सिर कलम करने की धमकी दी गई..तो कहीं फांसी पर लटकाने की मांग हुई और इन्हीं प्रदर्शनों की आड़ में कई शहरों में हिंसा भड़क गई. लेकिन अब पुलिस उन लोगों को चुन चुनकर जेल में डाल रही है. जिन्होंने नूपुर शर्मा को खुलेआम धमकियां दी हैं.