¡Sorpréndeme!

जब Jaya Bachchan को भूलकर Waheeda Rehman के ख्याल में लगे थे Amitabh !

2022-06-12 819 Dailymotion

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बॉलीवुड की तमाम अदाकाराओं के साथ कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. जिनमें कई के साथ उनकी शानदार यादें भी हैं. इन्हीं में से एक ये रही, जब अमिताभ बच्चन ने अपनी को-स्टार वहीदा रहमान (Amitabh Bachchan Waheeda Rehman) का ख्याल रखा था. ये किस्सा उन्होंने खुद सबके साथ शेयर किया है. जिस बारे में जानकर हर कोई हैरान हो रहा है. साथ ही लोग अमिताभ की तारीफ भी कर रहे हैं. तो ये पूरा मामला क्या है, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. 
 
#AmitabhBachchan #AmitabhBachchanfilms #AmitabhBachchanmovies #AmitabhReshmaAurShera