¡Sorpréndeme!

Prayagraj Violence- कौन है प्रयागराज हिंसा का मास्‍टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप, जो नूपुर शर्मा पर भड़का था

2022-06-11 3,801 Dailymotion

पैगंबर मोहम्मद पर की गई नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद.... कई शहरों को हिंसा के चिंगारी दिखाई गई और यूपी के प्रयागराज में सबसे बड़ा बवाल हुआ. अब इस हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पम्प, पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. जावेद अहमद उर्फ पंप कौन है. प्रयागराज को हिंसा की आग में झोंकने के प्लानिंग क्या थी चलिए दिखाते हैं.