¡Sorpréndeme!

कान्हा नेशनल पार्क की सैर पर सीएम शिवराज एंड फैमिली, वन्य प्राणियों की दिलकश जगह का उठाएंगे लुत्फ़

2022-06-11 101 Dailymotion

बालाघाट, 10 जून: मध्यप्रदेश के राजकाज की व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ कान्हा नेशनल पार्क की सैर पर है। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इस मनमोहक दिलकश जगह आने से भला सीएम शिवराज खुद को कैसे रोक पाते? सीएम यहाँ मुक्की स्थित होटल ताज में ठहरे है और वे यहाँ अपने तीन दिनों के निजी प्रवास के दौरान पार्क का लुत्फ़ उठाएंगे। पत्नी साधना सिंह, बेटे कुणाल और कार्तिकेय के साथ सीएम बाघ का दीदार करने के साथ यहाँ की प्राकृतिक वादियों का भरपूर आनंद उठाएंगे।