¡Sorpréndeme!

किसने रची देश को सुलगाने की साजिश ? देखिए 'मास्टर स्ट्रोक' | Masterstroke | Prophet Row

2022-06-10 120 Dailymotion

आगजनी, हंगामा, हुड़दंग, लाठीचार्ज, पत्थरबाजी, नारेबाजी... आज देश के ज्यादातर शहरों में यही माहौल था..मामला सिर्फ ये है कि बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा ने प्रोफेट मोहम्मद के खिलाफ एक टिप्पणी की... जिस पर अब पूरे देश में बवाल मचा हुआ है... भले ही नूपुर शर्मा ने 15 दिन पहले ये टिप्पणी की हो... लेकिन इस पर हंगामा और बवाल दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है.. आज जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में ये हंगामा हुआ... और सबसे ज्यादा बवाल उत्तर प्रदेश में हुआ...