¡Sorpréndeme!

LIVE Prayagraj Clash: बच्चों के हाथ में कौन थमा रहा पत्थर ? | Baat To Chubhegi

2022-06-10 100 Dailymotion

प्रयागराज के अलावा मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, हाथरस, लखीमपुर खीरी, अंबेडकर नगर... ना जाने कितने जिलों में भीड़ उग्र हो गई... 
हैरानी की बात तो ये थी कि कई जगहों पर... छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में पत्थर देखे गए... ये बच्चे पुलिस पर पत्थर बरसा रहे थे... 
तस्वीरों को देखकर ये सवाल हर किसी के जेहन में उठा कि इन बच्चों के हाथों में पत्थर किसने थमाए...दरअसल इसके पीछे चुभने वाली साजिश है... हिंसा की घटनाओं पर सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं... शाम होते-होते पूरे यूपी से 109 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई... सीएम योगी के आवास पर आला अधिकारियों की बैठक भी हुई... इस दौरान घटना की विस्तार से समीक्षा की गई... सीएम ने साफ शब्दों में कहा- कानून को हाथ में लेने वालों को सबक सिखाया जाएगा...मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी है... सरकार ने इस मामले में एक्शन की और कैसी तैयारी की है... और अखिलेश यादव ने क्यों सरकार को आदर्श राजधर्म की याद दिलाई