देहरादून मे धामी कैबिनेट की बैठक जारी है. बैठक में कई प्रस्तावओं पर मुहर संभव. इस बैठक में सालाना बजट को लेकर फैसला हो सकता है. साथ ही, कर्मचारियों के वेतन भत्ते पर फैसला संभव है. सूत्रों की मानें तो चारधाम यात्रा, कावड़ यात्रा व्यवस्थाओं पर फैसला हो सकता है.