¡Sorpréndeme!

छतरपुरः प्रेमी जोड़े को बस स्टैंड पर पकड़ा, जमकर हुआ हंगामा

2022-06-10 63 Dailymotion

छतरपुर के बस स्टैंड पर उस समय हंगामे की स्थिति पैदा हो गई....जब एक प्रेमी प्रेमिका को घर से भागते समय उनके परिजनों ने पकड़ लिया...बस फिर क्या था...सड़क पर ही शुरु हो गई दे दनादन....युवती के परिजनो ने दोनों प्रेमी प्रेमिका की जमकर मारपीट की...हंगामा होता देख पुलिस मौके पर पहुंची...और दोनो को कोतवाली थाने ले आई...जहां युवती को समझाईश देकर लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया...और लड़के को भी छोड़ दिया....बताया जा रहा है कि, दोनों रिश्ते में भाई बहन लगते है...