¡Sorpréndeme!

President Election: किसपर दांव लगाएगी BJP, Kovind या कोई और, किसे 15th President बनाएंगे PM Modi?

2022-06-09 2,659 Dailymotion

राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 18 जुलाई को वोटिंग होगी और 21 जुलाई को तय हो जाएगा कि देश का 15वां राष्ट्रपति कौन होगा. लेकिन इससे पहले बीजेपी को ये भी तय करना है कि आखिर उसका उम्मीदवार कौन होगा. अभी तक तो प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के दौरान ऐसे हर फैसले चौंकाने वाले रहे है. तो क्या इस बार प्रधानमंत्री मोदी फिर अपने फैसले से लोगों को चौंकाएंगे. क्या खाड़ी देशों में भारत को लेकर जो माहौल बना है, उसे देखते हुए किसी मुस्लिम चेहरे को आगे किया जा सकता है. क्या मुख्तार अब्बास नकवी या फिर जफर इस्लाम या फिर एमजे अकबर का नाम सामने आ सकता है. क्या पीएम मोदी आरिफ मोहम्मद खान को भी आगे किया जा सकता है. या फिर पीएम मोदी कोई और फैसला लेकर सबकी अटकलों पर विराम लगा देंगे. आखिर क्या होगा इस राष्ट्रपति चुनाव में, समझने की कोशिश कर रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.