¡Sorpréndeme!

शिवपुरीः दबंगों से डरता है आपका विभाग, बीजेपी विधायक की नाराजगी

2022-06-09 5 Dailymotion

कोलारस बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एक बार फिर अपनी सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं...शिवपुरी पहुंचे वनमंत्री विजय शाह से विधायक ने कहा...आपकी जानकारी के बिना ही अधिकारी योजना का प्लान बदल देते है...मैं इस मामले को विधानसभा में उठाउंगा...दरअसल विधायक रघुवंशी ने वन विभाग की करीब दस योजनाओं के तहत लाखों की संख्या में पौधरोपण कराने का प्लान स्वीकृत कराया था...लेकिन अधिकारियों ने उनके विधानसभा में जमीन न होने की बात कहकर...इन योजनाओं को दूसरी विधानसभा में ट्रांसफर कर दिया...इससे नाराज विधायक ने वनमंत्री से कहा कि...मैं आपके विभाग की कारगुजारियों को विधानसभा में उठाउंगा...गरीब की लड़ाई हर स्तर पर लड़ूंगा...अधिकारी पांच-पांच बीघा जमीन वाले किसानों पर अपना जोर आजमाते है...जबकि जिन लोगों ने सौ दो सौ बीघा जमीन पर कब्जा किया हुआ है...उनकी तरफ ये जाते तक नहीं है...