Satish Mishra: बसपा की स्टार प्रचारक लिस्ट से सतीश मिश्रा आउट, सियासी गलियारों में बना चर्चा का विषय
#bsp #Mayawati #mayawatifans #satishchandra
लोकसभा उपचुनाव के लिए बीएसपी मे स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में 40 स्टार प्रचारक है, जिसमें बीएसपी मुख्य मायावती, भीम राजभर, मुनकाद अली, विजय प्रताप, राजकुमार गौतम और बीएसपी के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह का नाम शामिल है. लेकिन इस लिस्ट में गौर करने वाली बात ये है कि बीएसपी के दूसरे सबसे कदावर और प्रभावी नेता सतीश चंद्र मिश्रा का नाम नहीं है