¡Sorpréndeme!

Salman Khan के पिता Salim Khan की मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा बढ़ी

2022-06-09 110 Dailymotion

तस्वीरें मुंबई के बांद्रा बैंडस्टेन के प्रोमेनेड की हैं जहां हर रोज की तरह आज भी सलमान खान के पिता सलीम खान मॉर्निंग वॉक करते हुए नजर आए. रविवार सुबह जिस बेंच पर वह हर बार मॉर्निंग वॉक के बाद बैठते हैं वहीं उन्हें धमकी से भरा पत्र मिला था.जिसमें लिखा था के सलमान खान और सलीम खान तुम्हारा भी जल्द मूसेवाला होगा.इस थ्रेट लेटर के बाद मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कराया और जांच में जुट गई, हालांकि सलीम खान के मॉर्निंग वॉक के दौरान सुरक्षा बढ़ाई गई.