¡Sorpréndeme!

UP Vidhan Parishad: BJP के 9 MLC उम्मीदवारों का नामांकन, देखें सीधी तस्वीरें

2022-06-09 75 Dailymotion

यूपी विधानसभा परिषद के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन की प्रक्रिया जारी है... नामांकन के लिए सभी प्रत्याशी विधानभवन  पहुंचे हैं. जिनमें आज भाजपा के 9 प्रत्याशी पर्चा दाखिल किया...तो वहीं सपा के चार उम्मीदवारों ने कल नामांकन किया था... ऐसे में अगर इन 13 के अलावा कोई और नामांकन नहीं होता है तो इन सभी को निर्विरोध चुना जाना तय है...