¡Sorpréndeme!

Nupur Sharma Case : Al-Qaeda की गीदड़भभकी या गंभीर धमकी ?

2022-06-08 272 Dailymotion

नुपूर शर्मा वाले विवाद में अब खाड़ी देशों के बाद तुर्की और अलकायदा की भी एंट्री हो गई है. शुरुआत में तो ऐसा लग रहा था कि नुपूर शर्मा के बयान और फिर बीजेपी के ऐक्शन से पार्टी को अच्छा खासा नुकसान हो गया है. लेकिन जब से इस विवाद में तुर्की और फिर अलकायदा जैसे खूंखार आतंकी संगठन की एंट्री हो गई है, इस पूरे मसले का बीजेपी को सीधा फायदा होता दिख रहा है. विस्तार से जानने के लिए देखिए ABP News का ये वीडियो.