¡Sorpréndeme!

Real estate interest rates: रियल एस्टेट के माथे पर चिंता की लकीरें, एक माह में दूसरी बार बढ़ी ब्याज दरें

2022-06-08 9 Dailymotion

एक महीने में दूसरी बार ब्याज दर बढ़ने से ट्रेड-इंडस्ट्री खासकर रियल एस्टेट के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं। बिल्डरों का कहना है कि इससे मकानों की बिक्री को झटका लगेगा और बैंकों ने रेट बढ़ाने में तेजी दिखाई तो महीनों की सुस्ती से उबरने की रफ्तार फिर थम सकती है।