¡Sorpréndeme!

एचआरटीसी पेंशनर्स ने थाली और शंख बजाकर कर किया प्रदर्शन, HRTC Pensioners Protest, Shimla News

2022-06-08 200 Dailymotion

हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर कल्याण संघ के बैनर तले प्रदेश भर से शिमला पहुंचे पेंशनर सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे कि पुलिस ने टॉलैंड के पास इन्हें रोक लिया। पेंशनर सड़क पर बैठ गए हैं। पूरे शहर का ट्रैफिक जाम हो गया है। पेंशनर थाली और शंख बजाकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पेंशनरों की पुलिस के धक्कामुक्की भी हुई। आरोप लगाया कि 70 साल की उम्र में उन्हें अपने हक के लिए सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है और 25-30 साल के युवा पुलिस कर्मी उन्हें धक्के मार रहे हैं। पेंशनरों ने अपने खाली जेबें बाहर निकालकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार की नाकामी की वजह से आज उन्हें भुखमरी की नौबत आ गई है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं। पेंशनर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।