सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) की छापेमारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि सत्येंद्र जैन के घर से क्या कुछ मिला है....उन्होंने कहा कि “ईडी की छापेमारी का जब्ती ज्ञापन सत्येंद्र जैन की पत्नी और बेटी को दिया गया था। ज्ञापन में, यह उल्लेख किया गया था कि तलाशी के दौरान विभिन्न दस्तावेज, एक डिजिटल उपकरण (Digital Devices) और 2,79,200 रुपये बरामद किए गए थे। हालांकि, उन्हें जब्त नहीं किया गया था, ” जबकि दूसरी तरफ सोशल मीडिया (Social Media) पर रकम को 2 करोड़ बताया जा रहा है और कुछ सोने की बिस्कुट भी जब्त करने की बात कही जा रही है।