¡Sorpréndeme!

नीमचः सुबह 4 बजे उठी आग की लपटें, आसपास के मकानों को कराया खाली

2022-06-08 20 Dailymotion

नीमच के साईंनाथ नगर में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई....आग इतनी भयानक थी कि...पांच किमी दूर से इसका धुंआ आसानी से देखा जा सकता था...किसी तरह की अनहोने न हो...इसके लिए आसपास के मकानों को खाली कराया गया...साथ ही गोदाम में पहुंचने के लिए फायर अमले ने जेसेबी की मदद से दीवार को तोड़ा....उसके बाद ही फायर अमला चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सका...आग कैसे लगी इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है...घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है...