जम्मू -कश्मीर के गांदरबल जिले के माता खीर भवानी के दर्शनों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार से यात्रा शुरू हो गई .जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित नगरोटा से यात्रा को रवाना किया. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक श्रद्धालु जम्मू सरकार की उपलब्ध कराई गई बसों से जम्मू से रवाना हुए. इन श्रद्धालुओं में से ज्यादातर विस्थापित कश्मीरी पंडित समुदाय के हैं.