भोपाल,7 मई। भाजपा ने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले अपने 38 नेताओं की पहचान की है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले नेताओं की पहचान करने से क्या होगा बीजेपी को इसकी परिभाषा बतानी चाहिए योगी जी ने कितनी बार धर्म के आधार पर नफरत ही बयान दिए क्या बीजेपी उनको भी उन्हीं ( धार्मिक भावना आहत करने वालों) में गिनेगी।