¡Sorpréndeme!

Ayushmann Khurranna टीवी सीरियल में करने वाले थे काम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चमक उठी किस्मत

2022-06-07 261 Dailymotion

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक मंझे हुए कलाकार के तौर पर पहचान बना ली है. जिसके लिए उन्हें अक्सर सराहना मिलती है. एक्टर को उनकी सबजेक्ट सेलेक्शन के लिए भी जाना जाता है. वो हर बार किसी-न-किसी नए विषय पर फिल्म लेकर आते हैं. लेकिन फिलहाल वो अपने एक बयान (Ayushmann Khurrana latest statement) के चलते चर्चा में आ गए हैं. जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने कभी टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन दिया था. साथ ही उन्होंने इसके आगे की कहानी भी बताई है. 
 
#AyushmannKhurrana #AyushmannKhurranaTVshow #PulkitSamrat #ActorAyushmannKhurrana