गंगा दशहरा (ganga dusshera 2022) 9 जून को मनाया जाएगा. पौराणिक धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था. कहा जाता है माता गंगा के प्रबल वेग और प्रवाह को सुनकर मार्कंडेय ऋषि का तप भंग हो रहा था. इसलिए, मार्कंडेय ऋषि ने मां गंगा को आत्मसात कर लिया. बाद में लोक कल्याण की भावना से ऋषि ने मां गंगा को पृथ्वी पर पैर का दाहिना अंगूठा दबाकर मुक्त किया. गंगा दशहरा में 10 की संख्या का बहुत महत्व है.
#GangaDusshera2022 #GangaDusshera2022Daan #NewsNationShraddha #newsnationshraddha