पिछले दो साल से ज्यादा समय से लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) की सांये में जी रहे हैं... कोरोना अब भी अपना असर दिखा रहा है..... इस दौरान अब दुनियाभर में इस तरह के कई वायरसों (Viruses) का खतरा मंडराने लगा है .... एक्सपर्ट्स (Experts) पहले ही चेता चुके हैं कि कोरोना आखिरी महामारी नहीं है.... ऐसे में इन दिनों मंकीपॉक्स(Monkeypox), टोमैटो फ्लू (TomatoFlu) जैसे कई वायरस कहर बरपा रहे हैं... डब्लूएचओ (WHO) ने भी इस मामले में चेतावनी जारी किया है....तो आइए जानते इस रिपोर्ट (Report) में कौन -कौन हैं वह वायरस (Virus)