¡Sorpréndeme!

बीजेपी की लिस्ट का इशारा-नए का सहारा, पुराने से किनारा

2022-06-06 1 Dailymotion

2023 में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी बहुत बदली बदली नजर आने वाली है. फिलहाल पार्टी ने एमपी से जुड़ी तमाम अटकलों को किनारे करते हुए चेहरा नहीं बदला है. लेकिन उस चेहरे को चमकाने वाली पूरी टीम में जोरदार बदलाव कर दिए हैं. ये संकेत है इस बात की 2018 की तरह शिवराज सिंह चौहान के भरोसे पार्टी प्रदेश में इस बार कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहती. पार्टी की नई कोर टीम ये साफ इशारा कर रही है कि किसी एक खेमे का दबदबा या एक जाति का प्रभाव या सिर्फ एक अंचल के समीकरण साधने की कवायद नहीं होगी. बल्कि पार्टी अब अपनी जानामानी स्टाइल में हर जगह के हिसाब से नया चेहरा और नई रणनीति तैयार करेगी.