¡Sorpréndeme!

पन्नाः मंदिर से लौट से रहे पति-पत्नी को नोंच-नोंचकर खा गया भालू

2022-06-05 15 Dailymotion

पन्ना में मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे दंपति पर भालू ने हमला कर दिया...जिससे दंपति की मौके पर ही मौत हो गई...भागू के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि...भालू चार घंटों तक दोनों के शवों के पास मंडराता रहा...इस दौरान उसने किसी को भी आसपास नहीं भटकने दिया...वन विभाग ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद भालू को पकड़ा...