पन्ना में मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे दंपति पर भालू ने हमला कर दिया...जिससे दंपति की मौके पर ही मौत हो गई...भागू के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि...भालू चार घंटों तक दोनों के शवों के पास मंडराता रहा...इस दौरान उसने किसी को भी आसपास नहीं भटकने दिया...वन विभाग ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद भालू को पकड़ा...