¡Sorpréndeme!

माता पिता की बात मानते तो नौकरी करते योगी, गुरु अवैद्यनाथ की बात मानी और बन गए मुख्यमंत्री

2022-06-05 1,108 Dailymotion

जब योगी आदित्यनाथ की उम्र महज 20 साल थी. तब ना उनका सपना सांसद बनने का था और ना ही राजनीति की तरफ उन्होंने कदम बढ़ाए थे. मां और पिता चाहते थे कि बेटा पढ़ाई लिखाई करके एक अच्छी नौकरी करें. दूसरी तरफ उनके बहनोई यानी जीजा जी चाहते थे की उनका साला वामपंथी बने .लेकिन योगी ने किसी की नहीं सुनी और योगी को गुरु अवैद्यनाथ मिले और वो आज यूपी के मुख्यमंत्री हैं.