संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी के पास बने यस आइलैंड पर शुक्रवार की शाम संगीत सितारों के नाम रही। फिल्म ‘अतरंगी रे’ के लिए आईफा टेक्निकल अवार्ड जीतने वाले संगीतकार ए आर रहमान को कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों ने खडे होकर ‘स्टैंडिग ओवेशन’ दिया।
#ifaawards #iifaawardswinner #iifa2022 #iffaabudhabi #ARRehman #amarujalanews