गंगोत्री धाम में स्नान करते वक्त बहा एमपी का श्रद्धालु
2022-06-04 258 Dailymotion
देहरादून, 4 जून। गंगोत्री धाम में स्नान करते समय मध्य प्रदेश का श्रद्धालु बह गया है। श्रद्धालु बालकिशन बघेल निवासी ग्वालियर मध्यप्रदेश का बताया गया है। घटना के बाद से ही राज्य आपदा मोचन बल और पुलिस की टीम श्रद्धालु की तलाश में जुटी हुई है।