¡Sorpréndeme!

गुरुद्वारा में किया शबद कीर्तन, राह में लगाई शर्बत की छबील

2022-06-03 30 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. सिख धर्म के पांचवे गुरु अर्जुनदेव का शुक्रवार को शहीदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर मोहन नगर गुुरुद्वारा में शबद कीर्तन व अरदास की गई। वहीं शहर में सिख समाज व पंजाबी समाज की ओर से छबीले लगा कर राहगीरों को शर्बत पिलाया। इस दौरान छबीलों पर बोले सो निहाल, सतश्र