वेब सीरीज 'आश्रम 3' (Aashram 3) की चर्चा खूब हो रही है. इस वेब सीरीज के दो पार्ट को खूब प्यार मिला है. दर्शकों ने हर किरदार की तारीफ की है, खासतौर पर बॉबी देओल की. एक्टर के किरदार को लोगों ने इतना पसंद किया कि अब उनसे इसके तीसरे पार्ट का इंतजार नहीं हो पा रहा है.
#AnuritaJha #Ashram3 #AnuritaJhaIntimateScene