¡Sorpréndeme!

महापौर का 'सियासी योग'...क्या इससे भाग जाएंगे 'शिकायतों के रोग'

2022-06-03 7 Dailymotion

निगम आपके द्वार अभियान के तीसरे दिन महापौर सौम्या गुर्जर ने विद्याधर नगर जोन के वार्ड 22 में निरीक्षण किया। महापौर ने विद्याधर नगर के मंदिर सर्किल के पास पार्क में आमजन के साथ योग किया। उन्होंने लोगों से कचरा नहीं फैलाने और अपने गली-मोहल्लों को स्वच्छ रखने की अपील की।