देहरादून, 3 जून: मार्च में जब उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आए, तो उसमें बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया, लेकिन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी की टेंशन बढ़ा दी थी। उस वक्त वो खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। इसके बाद भी पार्टी ने उनको सीएम बनाया और विधायक कैलाश गहतोड़ी का इस्तीफा दिलाकर उनको चंपावत से उपचुनाव लड़वाया। जहां शुक्रवार को सीएम धामी ने बंपर वोटों से जीत हासिल की।