¡Sorpréndeme!

Aligarh में Muslim Professor को कॉलेज में namaz पढ़ना पडा भारी, कॉलेज ने एक महीने की छुट्टी पर भेजा

2022-06-02 79 Dailymotion

"अलीगढ के एक मुस्लिम प्रोफेसर को कॉलेज के गार्डन में नमाज़ पड़ना भारी पढ़ गया है. कॉलेज ने प्रोफेसर को एक महीने की छुट्टी पर भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर का वीडियो वायरल होने के बाद ये एक्शन लिया गया है. प्रोफेसर के नमाज़ पड़ने को लेकर हिन्दू दक्षिणपंथी गट ने आपत्ति जताई थी.

ये घटना श्री वार्ष्णेय कॉलेज की है. प्रोफेसर का नाम एस आर खालिद है. उन्हें मंगलवार को एक महीने के अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुछ युवा नेताओं द्वारा शिक्षक पर अनुशासनहीनता और सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा कर शांति भंग करने का आरोप लगाने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. इस संबंध में कुवारसी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. "
#Namaz | #Muslims | #Aligarh | ##MuslimProfessor | #BJPGoverment