#SidhuMoosewala #MankirtAulakh #GangsterLawrenceBishnoi #Fatehabad #Sirsa
Punjabi Singer Sidhu Moosewala Massacre में Mankirt Aulakh और उसके Manager का नाम आया है, लेकिन अब Gangster Lawrence Bishnoi के साथ नजदीकी सामने आने और विरोधी गैंगस्टरों द्वारा धमकियां मिलने के बाद दोनों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पर यह पहला मौका नहीं है, जबकि मनकीरत विवादों में फंसे हैं। सिंगर के खिलाफ Haryana के Fatehabad and Sirsa में Land Fraud Charges में केस दर्ज हुए, वहीं बहन की शादी में बकाया राशि लेने के लिए कैटरिंग वालों को प्रशासन के दरवाजे तक शिकायत लेकर आना पड़ा। उनका आढ़ती के साथ भी पैसों का विवाद रहा है।