¡Sorpréndeme!

National Herald case_ Sonia gandhi - Rahul Gandhi को ED का नोटिस, 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया (1)

2022-06-01 95 Dailymotion

National Herald case : प्रवर्तन निदेशालय (ed) की ओर से बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई है... नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में ईडी (ed) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) व राहुल गांधी (rahul gandhi) को नोटिस भेजा है...कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है.... हमें डराने के लिए ऐसा किया जा रहा है, लेकिन हम न डरेंगे और न झुकेगा.... डटकर इसका सामना करेंगे.... कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी व रणदीप सुरजेवाला ने प्रेसवार्ता कर बताया कि ईडी ने सोनिया गांधी को आठ जून को पूछताछ के लिए बुलाया है....