¡Sorpréndeme!

Vehicles Damaged: चंबा में शरारती तत्वों ने 50 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़े, कई बाइकों को सड़क से नीचे फेंका

2022-06-01 3,616 Dailymotion

himachal प्रदेश के chamba जिले के ग्रामीण क्षेत्र सुंगल से लेकर शहर के कई मोहल्लों में सड़क खड़े 50 से ज्यादा चौपहिया और दोपहिया vehicals के glass शरारती तत्वों ने broken दिए। ग्रामीण क्षेत्र में कई bikes को road से नीचे फेंक उन्हें क्षति पहुंचाई गई है। ये वारदात बुधवार अल सुबह दो बजे से चार बजे के मध्य की बताई जा रही है। सुबह सैर पर निकले लोगों को जब अपने वाहनों के शीशे टूटे दिखे तो उनके होश उड़ गए। वाहन मालिकों ने पुलिस विभाग से mischievous elements को पकड़कर कार्रवाही की मांग की है।