ये वहीं मुन्नी हैं जिन्हें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) ने विधान परिषद के चुनाव में टिकट (Ticket) दिया है... उनकी राजनीतिक यात्रा काफी ही दिलचस्प रही है.... मुन्नी देवी (Munni Devi) आज भी पटना (Patna) के नजदीक खुसरूपुर रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास कपड़ा धोने और प्रेस (Press) करने का काम करती हैं..... एक चुनाव प्रचार के दौरान मुन्नी देवी पर लालू यादव की नजर पड़ी थी...... तब से मुन्नी देवी राजद (RJD) के साथ हैं.... पहले राजद के कार्यक्रमों में वो गीत भी गाती थीं और अब एमएलसी बनने जा रही हैं.... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (Report) में मुन्नी की कहानी